After Priyanka Gandhi's connection with Yes Bank scam accused Rana Kapoor, the Congress is seen to be loosened. Investigations have revealed that Rana Kapoor bought the painting of Priyanka Gandhi Vadra, the general secretary of the Congress party, for Rs 2 crore. It is being told that this case is of the year 2010. When the UPA government was at the center.
यस बैंक घोटाल के आरोपी राणा कपूर के साथ प्रियंका गांधी का कनेक्शन सामने आने के बाद कांग्रेस घिरती नजर आ रही है. जांच में पता चला है कि राणा कपूर ने कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की पेंटिंग को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. बताया जा रहा है कि ये मामला साल 2010 का है. जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी.
#YesBank #RanaKapoor #PriyankaGandhi #Congress